बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार शाम कार्रवाई करते हुए 596 लीटर विदेशी शराब जब्त की। यह शराब ईंट लदे एक ट्रेलर और बोलेरो गाड़ी से बरामद हुई। पुलिस की भनक लगते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस को लाकड़ गांव स्थित बलोर नदी किनारे एक आम के बगीचे के पास वाहनों के खड़े होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर और बोलेरो की तलाशी ली। इसमें ईंटों के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। जब्त शराब की कुल मात्रा 596 लीटर है। शराब कारोबारियों की पहचान कर ली गई है – लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी के दौरान की गई। उन्होंने पुष्टि की कि बरामद शराब और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, शराब कारोबारियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तस्करी रैकेट से जुड़े बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी पुलिस पुलिस अब वाहन मालिकों, ट्रांसपोर्टर और फरार तस्करों के पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश सीमा से बिहार के विभिन्न इलाकों में आपूर्ति के लिए लाई जा रही थी। पुलिस इस तस्करी रैकेट से जुड़े बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुटी है। मामले में आगे भी कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्ती से अभियान चला रही है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों पर दबाव बढ़ा है और मामले में आगे भी कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।
https://ift.tt/H6l3gYZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply