सोनभद्र के लोढ़ी स्थित संत कीनाराम महाविद्यालय में बीकॉम की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने हंगामा किया। उनके एडमिट कार्ड पर परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अंकित था, लेकिन उन्हें बताया गया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ही संपन्न हो चुकी है। महात्मा काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं संत कीनाराम महाविद्यालय में आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को बीकॉम की परीक्षा थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र शामिल होने पहुंचे थे। कॉलेज पहुंचने पर उन्हें सूचित किया गया कि परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है। इस जानकारी के बाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप था कि यदि परीक्षा का समय बदला गया था, तो उन्हें इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई। वे अपने एडमिट कार्ड पर अंकित समय के अनुसार ही परीक्षा देने पहुंचे थे। सूचना मिलने पर छात्रों के परिजन भी महाविद्यालय पहुंच गए। अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन से बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। छात्र और अभिभावकों ने अब उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही है। आदित्य, प्रियांशु सिंह, रोशनी परवीन सहित दर्जनों छात्रों ने बताया कि संत कीनाराम महाविद्यालय में काशी विद्यापीठ की बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के कॉरपोरेट अकाउंटिंग का पेपर था। वह अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंच गए थे लेकिन उन्हें बताया गया कि उसका एग्जाम समाप्त हो चुका है उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने एग्जाम का समय चेंज होने के बाद भी नहीं बताया था इसे छात्रों की जिम्मेदारी बताया वह पडला झाड़ लिया और लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया कि परिणाम आने पर बैक लगेगा या नहीं। सीता पांडेय ने बताया आज मेरी बेटी का बीकॉम 5 सेमेस्टर का एग्जाम था। जिसमें कि मैं कल ही 4 तारीख को यहां आकर के एडमिट लिए आज जब एग्जाम दिलाने बच्चे को लेकर आये, तो पता चला की पेपर 10 से 12 बजे हो गया। इस बात की शिकायत की गई तो स्कूल प्रशासन बोला हमारी कोई रेस्पॉसबिलिटी नहीं है।
https://ift.tt/ST0Zbhz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply