‘बाटला हाऊस एनकाउन्टर का सच सामने नही लाना चाहती सरकारें’:ओलमा कौंसिल बोली- जांच होने तक जारी रहेगा संघर्ष
आजमगढ़ में बाटला एनकाउंटर की 17 वीं बरसी के मौके पर इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस सरकार की लाज बचाने के लिए मुस्लिम नौजवानों के खिलाफ साजिश रचकर 19 सितम्बर, 2008 को दिल्ली के बटला हाऊस में फर्ज़ी मुठभेड़ की गई। इस दौरान दो बेकसूर मुस्लिम नौजवान आतिफ व साजिद के साथ एक जांबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया था और अनेक मुस्लिम नौजवानो को इस केस में फंसा कर उनकी जिंदगी बरबाद कर दी गई। इस फर्ज़ी एनकाउंटर के खिलाफ राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने आज़मगढ़ से लेकर दिल्ली तक जोरदार विरोध किया था और यह मांग की थी कि इस काण्ड की न्यायिक जांच कराई जाए जिसे ना र्सिफ मुस्लमानों अपितु मुल्क के हर न्याय प्रिय नागरिक का सहमति मिली। हर दिशा से न्याययिक जांच के लिए आवाज़े उठने लगी लेकिन यूपीए की तत्कालीन केन्द्रीय सरकार ने इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच न कराकर लोकतंत्र का गला घोंठ दिया। कांग्रेस सरकारों ने कर्तव्यों का नहीं किया पालन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मो. नसीम ने कहा कि इस एनकाउंटर के बाद कांग्रेस सरकार ने अपने कानूनी कर्तव्यों का भी पालन नही किया, जबकि सीआरपीसी की धारा 176 के अंतर्गत ‘किसी भी प्रकार के पुलिस टकराव में अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाना अनिवार्य है। बटला हाउस एनकाउंटर में एक बहादुर पुलिस अफसर और दो प्रतिभावान छात्रों की मौत हुई। परन्तु न तो कांग्रेस, न भाजपा की केन्द्र सरकार और न ही चुनाव से पहले एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल ने सत्ता में आने के बाद इस काण्ड की जांच करवाना मुनासिब समझा। अगर एनकाउंटर सही था तो जांच में भी तो वही सच निकलकर आएगा। भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास‘ की बात करती हैं पर क्या सबका साथ सबका विकास सबको न्याय के बिना संभव है। बटला हाउस फर्जी इनकाउन्टर की न्यायिक जांच की मांग हम तब तक दोहराते रहेंगे। जब तक सरकार हमारी मांग को मान नही लेती है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply