कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर न्यूज ऐप द्वारा शुक्रवार को शहर में व्यापक स्तर पर वस्त्रदान अभियान चलाया गया। अभियान के तहत दादा नगर स्थित कच्ची बस्ती, पनकी मंदिर और कछुआ तालाब क्षेत्र में गरीब, मजदूर, बुजुर्गों तथा असहाय लोगों को गर्म कपड़े, स्वेटर, कंबल और मफलर वितरित किए गए। अचानक बढ़ी ठंड के बीच इस पहल ने बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को सर्द हवाओं से बचाव का सहारा दिया। मंदिर के महंत की ओर से बांटे गए गर्म कपड़े कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनकी मंदिर के महंत जितेंद्र दास महाराज जी रहे। उन्होंने पनकी मंदिर परिसर में वस्त्र वितरण कर अभियान की शुरुआत की। महंत जितेंद्र दास ने कहा कि समाज में सेवा की भावना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा, इस तरह के आयोजन से लोगों को वास्तविक राहत मिलती है। ठंड की वजह से कोई भी बेबस होकर न ठिठुरे, यही इस मुहिम की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा कार्य तभी सार्थक होते हैं जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके। दैनिक भास्कर न्यूज ऐप की यह पहल समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को मजबूत करती है। अलग-अलग जगह पर किया गया वितरण अभियान के दौरान वस्त्र वितरण कछुआ तालाब क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर किया गया। स्वयंसेवकों ने यहां जरूरतमंद परिवारों, राहगीरों, रिक्शा चालकों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों से मिलकर उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। लोगों ने कहा कि बढ़ती सर्दी में यह मदद जरूरतमंदों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई है। अभियान में कई सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा। पावन गंगा सेवा समिति, नव गणेशा फाउंडेशन, कानपुर प्लॉगर, उड़ान एक आशा फाउंडेशन, संकल्प सेवा समिति और स्टार फाउंडेशन ने कपड़ों के संग्रह, पैकिंग और वितरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में सरदार मनमोहन सिंह, सरिता वाहक, कंचन सिंह, रिचा मिश्रा समेत कई समाजसेवी भी मौजूद रहे। जिन्होंने लोगों को सर्दी से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया।
https://ift.tt/dAJuYmO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply