सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा की ओर से वित्तीय क्षेत्र में सालों से बिना दावे वाली राशि के निपटारे के लिए एक विशेष राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी लंबे समय से पड़ी बिना दावे वाली राशि को सरल और सुगम प्रक्रिया के माध्यम से वापस दिलाना है। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम को “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” नाम दिया गया है, जिसके तहत जागरूकता, सुगमता और क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को दरभंगा शहर के लहेरियासराय स्थित आर्ट एंड गैलरी प्रेक्षागृह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आसानी से हासिल कर सकते नॉमिनी अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को बताया कि अपने बैंक खातों में नॉमिनी दर्ज करना क्यों अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि ग्राहक किसी कारणवश अपना खाता चलाना बंद कर दें या उनकी मृत्यु हो जाए, तो नॉमिनी के माध्यम से राशि को आसानी से हासिल किया जा सकता है और वारिसों को जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता। देश में बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक हैं जिन्होंने सालों पहले अपने खातों में पैसे जमा किए। लेकिन खाते लंबे समय से निष्क्रिय पड़े हैं। कई मामलों में परिजन भी खाता विवरण भूल जाते हैं। ऐसे ग्राहकों की सहायता के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दावा न की गई जमा राशि वापस दिलाने की प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। आरबीआई के अनुसार दो साल तक लेन-देन न होने पर खाता निष्क्रिय माना जाता है। 10 साल तक दावा न होने पर राशि डीआईईएफ (Depositor Education and Awareness Fund) में ट्रांसफर कर दी जाती है। हालांकि, ग्राहक या उनके कानूनी वारिस कभी भी दस्तावेज़ प्रस्तुत कर अपनी राशि वापस ले सकते हैं। इसी उद्देश्य से आरबीआई ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच देश के सभी जिलों में विशेष शिविर लगाने की घोषणा की है, जहां ग्राहक अपने पुराने निष्क्रिय खाते या जमा राशि का दावा प्रस्तुत कर सकेंगे। बैंकों ने लोगों से अपील की है कि वे इन शिविरों में भाग लें और अपनी पूंजी को फिर से हासिल करें। भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी प्रमुख बैंक इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। बैंक अधिकारियों ने कहा कि “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान लाखों ग्राहकों के लिए राहत लेकर आया है, जो सालों से अपने पुराने खातों, पासबुक या जमा राशि को लेकर असमंजस में थे।
https://ift.tt/Q7bewGx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply