DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DMCH में बिहार–झारखंड का 3 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुरू:पहले दिन 6 कठिन सर्जरी का लाइव डेमो, डीएमसीएच के चिकित्सकों और पीजी छात्रों को लाभ

दरभंगा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से मिथिलांचल ईएनटी एसोसिएशन की से आयोजित बिहार–झारखंड का तीन दिवसीय 49वां वार्षिक कॉन्फ्रेंस धूमधाम से शुरू हुआ। उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पटना के आईजी निशित कुमार उज्ज्वल ने किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने दायित्वों का पालन करते हुए समाज के प्रति अपने सरोकारों को उत्कृष्ट ढंग से निभा रहे हैं। उनका योगदान केवल चिकित्सा क्षेत्र तक सीमित नहीं, बल्कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में भी वे मजबूत स्तंभ बनकर उभर रहे हैं। आईजी निशित कुमार उज्ज्वल ने बताया कि बड़े स्क्रीन पर लाइव ऑपरेशन देखकर वे स्तब्ध रह गए। कान, नाक और गले के इलाज में जितनी तेजी से तकनीकी प्रगति हुई है, वह भविष्य के लिए आशाजनक है। बाहर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छह कठिन सर्जरी का लाइव डेमो जिस दक्षता से दिया, उसका लाभ डीएमसीएच के चिकित्सकों और पीजी छात्रों को मिलेगा। इससे पूरे इलाके के मरीजों के इलाज में नई संभावनाएं विकसित होंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार और झारखंड के ईएनटी विशेषज्ञ किसी भी राज्य से पीछे नहीं हैं। यहां के चिकित्सक कठिन से कठिन सर्जरी कर रहे हैं, जिसका सीधा लाभ गरीब मरीजों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की प्रतिभा का लोहा आज देश-दुनिया मान रही है। बिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से युवा डॉक्टर लगातार लाभान्वित एसोसिएशन के सचिव डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में चुने गए वैज्ञानिक विषय उभरते चिकित्सकों और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि वेबिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से युवा डॉक्टर लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। डीएमसीएच ईएनटी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीके रॉय ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभाग में काफी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभाग में आधुनिक सुविधाओं को बहाल करने के कई प्रयास किए थे, जो अब और आगे बढ़ चुके है। नई तकनीक से मरीजों की जिंदगी में खुशियां लौट रही डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने कहा कि ईएनटी का भविष्य बेहद उज्जवल है। नए-नए तकनीकों जैसे लेजर सर्जरी, राइनोप्लास्टी, रोबोटिक सर्जरी आदि से मरीजों की जिंदगी में खुशियां लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती चिकित्सा तकनीक आने वाले समय में ईएनटी विभाग को नई दिशा देंगी। कार्यक्रम में मंच पर बेंगलुरु के डॉ. एच विजेंद्र, कोल्हापुर के डॉ. विकास कुलकर्णी, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. रिजवान अहमद, सचिव डॉ. मनोज कुमार आदि उपस्थित थे। सम्मेलन का स्वागत दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा ने किया और मंच संचालन डॉ. मोना सरावगी ने किया।


https://ift.tt/AghvYcW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *