लखनऊ के इंदौर बाग इलाके के किसान पथ पर दोपहर करीब 12:45 बजे तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने बड़ा हादसा कर दिया। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने जा रहे पांच छात्रों की मारुति डिज़ायर कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि डिज़ायर में सवार सभी छात्रों को मामूली चोटें आईं। लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर, डिवाइडर पार कर सामने से आ रही कार में मारी टक्कर इंदौर बाग के किसान पथ पर गुरुवार को भयावह सड़क हादसा उस समय हुआ, जब कानपुर से लखनऊ एग्जाम देने जा रही मारुति डिज़ायर (UP 78 FE 4020) अचानक अनियंत्रित हो गई। कार न सिर्फ डिवाइडर पार कर गई, बल्कि सामने से आ रही स्विफ्ट डिज़ायर (UP 54 AY 9608) से जोरदार भिड़ंत हो गई। मारुति डिज़ायर में सवार चालक कार्तिकेय (27), निवासी शिवराजपुर, कानपुर, अपनी चार साथी मिथिलेश, सना, शिवांगी श्रीवास्तव और हर्षित कटिहार के साथ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का एग्जाम देने जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि UP 54 AY 9608 में सवार गोविंदा गौतम, निवासी गड़रिन पुरवा, गुडंबा, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल रामसागर मिश्र 100 शैया अस्पताल, सादामऊ ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए KGMU रेफर कर दिया। दूसरी कार में सवार दो लोग सुरक्षित, छात्र मामूली रूप से घायल UP 54 AY 9608 चलाने वाले त्रिलोकी, निवासी जानकीपुरम, और उनके साथ मौजूद विजय सिंह, निवासी कल्याणपुर, हादसे से सुरक्षित बच गए। पुलिस के अनुसार, कार की रफ्तार तेज थी, और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करने के बाद आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।डिज़ायर (UP 78 FE 4020) में बैठे सभी छात्रों को हल्की चोटें आईं। उन्हें उपचार के लिए रामसागर मिश्र 100 शैया अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, किसान पथ पर तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते हैं और गुरुवार का यह मामला भी उसी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है।
https://ift.tt/3HEBeM1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply