शहर की महायोजना 2031 लागू होने के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण अब नगर पंचायतों की महायोजना को मूर्त रूप देने में लगा है। इसे अमृत 2.0 के तहत बनाया जाएगा। प्रथम चरण में तीन नगर पंचायतों में से पिपराइच का चयन किया गया है। इसके साथ ही महायोजना 2031 से बचे प्राधिकरण के लगभग 177 वर्ग किमी क्षेत्रफल की महायोजना भी तैयार होगी। वहां भी अब जमीनों के भू उपयोग निर्धारित हो सकेंगे।
महायोजना का निर्माण नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग करेगा, जबकि इसके लिए आवश्यक सर्वे, मैपिंग और तकनीकी कार्यों पर होने वाला व्यय गोरखपुर विकास प्राधिकरण वहन करेगा। प्राधिकरण ने इस कार्य के लिए प्रति वर्ग किमी 18,000 रुपये का भुगतान एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश को अभिकरण घोषित करने की स्वीकृति प्राधिकरण बोर्ड से हासिल कर ली है। जल्द शासन में इस आशय का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। भारत सरकार की अमृत 2.0 योजना की सब-स्कीम 50,000 से 99,999 जनसंख्या वाले वैधानिक नगरों में पीपीगंज नगर पंचायत का चयन किया गया है। इस नगर पंचायत का शासन से एरिया आफ इन्टरेस्ट (एओआई) उपलब्ध कराने का निर्देश GDA को मिला है। मुख्य नगर नियोजक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने नियोजन के दृष्टिगत सम्पूर्ण प्राधिकरण क्षेत्र की महायोजना बनाने का सुझाव दिया है। 25 जुलाई 2024 की बोर्ड बैठक में भी विस्तारित क्षेत्र की महायोजना बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। 177 वर्ग किमी क्षेत्रफल की महायोजना ही नहीं
साल 2020 में शासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के विस्तार की अधिसूचना जारी कर 03 नगर पंचायतो (पीपीगंज नगर पंचायत, मुण्डेरा नगर पंचायत एवं पिपराईच नगर पंचायत) एवं 233 राजस्व ग्रामों को गोरखपुर विकास क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया। विस्तार के बाद प्राधिकरण का क्षेत्रफल लगभग 642 वर्ग किमी हो गया। लेकिन 520 वर्ग किमी एरिया ऑफ इन्टरेस्ट (एओआई) की गोरखपुर महायोजना-2031 (पुनरीक्षित) शासन से स्वीकृति के बाद 07 मार्च 2024 से प्रभावी है। इस 520 वर्ग किमी एरिया ऑफ इन्टरेस्ट (एओआई) तहत 465 वर्ग किमी क्षेत्रफल ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। जानिए क्या कहते हैं अधिकारी
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने कहा कि अमृत 2.0 योजना के तहत पीपीगंज नगर पंचायत की महायोजना बनाने को मंजूरी मिली है। इसी के साथ प्राधिकरण की ओर से अधिसूचित 177 वर्ग किमी क्षेत्रफल की महायोजना भी तैयार होगी।
https://ift.tt/rw0coMA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply