शामली के जलालाबाद स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः 7:30 बजे भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक और शांतिधारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। शांतिधारा के उपरांत आचार्य श्री ने भगवान पार्श्वनाथ की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान पार्श्वनाथ की मूलनायक प्रतिमा भले ही छोटी है, लेकिन यह अत्यंत अतिशयकारी है। शाम के समय भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसके बाद आचार्य नयन सागर महाराज की आरती की गई। 3 तस्वीरें देखिए… इस अवसर पर आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज के सानिध्य में निर्मित मानस्तंभ और पंचमेरु मंदिर को 12 वर्ष पूरे होने का भी उल्लेख किया गया। इस उपलक्ष्य में 6 दिसंबर 2025 को प्रातः अभिषेक और शांतिधारा की जाएगी। इसके पश्चात 48 काव्यों को पढ़कर 48 दीपों से भक्तामर दीपार्चन पाठ भक्तिभाव से किया जाएगा। जैन अतिशय क्षेत्र से जुड़े सभी धर्मप्रेमियों से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया गया है। इस मौके पर सुशील कुमार जैन (मंत्री), सतेन्द्र कुमार जैन (कोषाध्यक्ष), उमेश जैन, संतीस जैन, प0 सनत जैन, अर्पण जैन, सचिन जैन, राहुल जैन, ऋषभ जैन, ऋषका जैन, सचिका जैन, विशाल जैन और पुष्पेंद्र जैन (रामपुर) सहित कई धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Phm1cDH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply