इटावा से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसने रिश्तों और भरोसे की परिभाषा को हिला कर रख दिया है। बकेवर थाना क्षेत्र के इंदरावखी गांव में हुई तीस लाख रुपये के जेवरात चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। और खुलासा ऐसा जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर दे। चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर की अपनी ही भांजी निकली। और इसके पीछे की वजह थी शादी के नाम पर बुना गया एक खतरनाक जाल। पुलिस के मुताबिक आरोपी भांजी को एक युवक से प्यार हुआ। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया, लेकिन उसके इरादे नेक नहीं थे। धीरे-धीरे उसने युवती पर दबाव बनाना शुरू किया। उसने शादी की प्लानिंग के नाम पर पैसे और जेवर की जरूरत बताई। प्यार में अंधी युवती की आंखों पर जैसे पर्दा पड़ गया और उसने विश्वास के रिश्तों को तोड़ते हुए अपनी ही मामी को निशाना बनाना शुरू कर दिया। लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी करने का सिलसिला एक दिन में नहीं हुआ। पूरी योजना बेहद सोच-समझकर बनाई गई। भांजी अक्सर अपने मामा-मामी के घर रहकर आती-जाती थी। मामी उस पर पूरा भरोसा करती थीं, इतना कि उसके सामने तिजोरी खोलकर जेवर निकालती और रखती थीं। भांजी को तिजोरी की चाबी तक का पता था। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने छह महीनों के अंदर मौका देखकर जेवर गायब करती रही। हर बार चोरी किए गए जेवर वह अपने प्रेमी तक पहुंचाती रही, और प्रेमी शादी का लालच देकर उसे आगे बढ़ाता रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, 19 नवंबर को दिल्ली से लौटी पीड़िता कामिनी को अपने जेवर चोरी होने की जानकारी मिली, जिसके सबसे पहले जेवरों के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी। घर में चोरी एक बार नहीं, कई बार होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने 21 नवंबर को आधिकारिक रूप से मुकदमा दर्ज किया और परिवार के अंदर शक की सुई घूमने लगी। इसी बीच एक बात ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया। युवती का प्रेमी योगेश, जो राजकोट में एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है, अकसर उसकी लोकेशन थाने के आसपास देखी गई। वह पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। यह संकेत पुलिस को अपराध की दिशा में और आगे ले गया। शक गहराया तो पुलिस ने निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। तभी गुप्त सूचना मिली कि दोनों कहीं भागने की तैयारी में हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अहेरीपुर चौराहे पर घेराबंदी की, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की। जैसे ही सख्ती बढ़ी, प्रेमी-प्रेमिका की पूरी कहानी सामने आ गई। भांजी ने माना कि उसने शादी की चाह में, प्रेमी के कहने पर, अपनी ही मामी के जेवर चोरी किए। प्रेमी योगेश ने भी अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए तीस लाख रुपये के जेवर बरामद कर लिए। इस बड़ी सफलता को एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी ग्रामीण श्रीशचंद के निर्देशन में थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक, उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक स्वदेश कुमार और पूरी पुलिस टीम ने अंजाम दिया।
https://ift.tt/pKb8qxl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply