ग्रेटर नोएडा में रॉयल होमटाउन प्लेनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने एक व्यक्ति पर इलेक्ट्रॉनिक वर्क के फर्जी बिल बनाकर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर कोर्ट के आदेश पर दनकौर कोतवाली में शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वाइस प्रेसिडेंट अजहर अब्बास जैदी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी देवेंद्र सिंह ने कंपनी की दनकौर स्थित स्पोर्ट्स सिटी में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रॉनिक वर्क का टेंडर लिया था। आरोप है कि इस काम के दौरान देवेंद्र सिंह ने फर्जी बिल बनाकर कंपनी से 35 लाख रुपए का गबन किया। शिकायत में उल्लेख है कि कंपनी ने वर्ष 2018 में स्पोर्ट्स सिटी में ‘बैटल टैप’ नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया था। इलेक्ट्रॉनिक कार्य के लिए आधारशला पावर कॉरपोरेशन के मालिक देवेंद्र सिंह को टेंडर दिया गया था। यह काम आठ महीने में पूरा होना था और इसके लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए का वर्क ऑर्डर जारी किया गया था। आरोप है कि देवेंद्र सिंह ने वर्क ऑर्डर से अधिक राशि के फर्जी बिल प्रस्तुत कर कंपनी से अतिरिक्त 35 लाख रुपए हड़प लिए। जब कंपनी ने उनसे पैसे वापस मांगें, तो उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पहले स्थानीय पुलिस व उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट में याचिका दायर की। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/SUAok4D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply