मधुबनी सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में ड्यूटी से डॉक्टर की अनुपस्थिति के मामले में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने सख्त कार्रवाई की है। दैनिक भास्कर डिजिटल पर खबर प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन ने संबंधित चिकित्सक का वेतन रोकने का आदेश दिया है और प्रभारी उपाधीक्षक (डीएस) से स्पष्टीकरण मांगा है। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल पर प्रकाशित समाचार और वीडियो देखा था। छुट्टी से लौटने के तुरंत बाद उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया और प्रभारी उपाधीक्षक से पूछताछ की। इसके बाद अनुपस्थित डॉक्टर का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। यह पूरा मामला 30 नवंबर का है, जब दैनिक भास्कर डिजिटल ने एक समाचार प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि प्रसूति विभाग में जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी, वह अनुपस्थित थीं, जिससे मरीज दर्द से परेशान थीं। उस दिन सिविल सर्जन छुट्टी पर थे। सिविल सर्जन ने इस समाचार का संज्ञान लेते हुए 5 दिसंबर को पत्रांक 3859 के माध्यम से प्रभारी उपाधीक्षक, सदर अस्पताल मधुबनी को पत्र लिखा। इस पत्र में दैनिक भास्कर डिजिटल पर चली खबर के संबंध में दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। पत्र में सिविल सर्जन ने यह भी स्पष्ट किया है कि संतोषजनक जवाब मिलने तक संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन अवरुद्ध रहेगा। साथ ही, प्रभारी उपाधीक्षक से सदर अस्पताल का समुचित अनुश्रवण न करने और चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर भी दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
https://ift.tt/yxkHCiL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply