सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इस वर्ष देव सूर्य नगरी में आयोजित मेले के दौरान जनता सेवा समिति द्वारा लगाया गया 48 घंटे का निःशुल्क सेवा शिविर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। समिति ने इस सेवा शिविर के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं को चिकित्सा, पेयजल, सरबत, चाय एवं महाप्रसाद की सुविधा उपलब्ध कराई।समिति की ओर से लगातार दो दिनों तक चलाए गए इस शिविर में श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के साथ आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क प्रदान की गईं। भीड़भाड़ और लंबी यात्रा से थके श्रद्धालुओं के लिए यह शिविर राहत का केंद्र साबित हुआ। जनता सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. सिकंदर ने बताया कि समिति का उद्देश्य छठ जैसे बड़े पर्व पर जनसेवा को आगे बढ़ाना और हर संभव सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि “हम हर वर्ष छठ पर्व के दौरान यह सेवा शिविर लगाते हैं ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।”सेवा शिविर के संचालन में डॉ. सुभाष, डॉ. अमृत, डॉ. सूरज, डॉ. रमेश, डॉ. लाल बिहारी और डॉ. रविभूषण सहित कई चिकित्सकों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दीं। इसके अलावा अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।डॉ. अमृत ने बताया कि इस बार शिविर में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा दी गई, जिनमें थकान, सिरदर्द, लू और मामूली चोटों से पीड़ित लोगों का इलाज किया गया। वहीं, फार्मासिस्ट टीम ने दवाइयों के वितरण और परामर्श में सहयोग किया।
https://ift.tt/AzH9mv8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply