मधुबनी|बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र जिले में मतदाता जागरूकता की लेकर स्वीप कोषांग के तहत निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फुलपरास प्रखंड में बूथ अवेयरनेस ग्रुप की ओर से एक सघन मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत समूह के सदस्यों ने घर-घर दस्तक देकर लोगों को मतदान से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने चुनावी जनसंवाद के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और सभी को 11 नवम्बर को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के दिन अपनी पहचान पत्र या इसके अलावे अन्य कोई भी वैध दस्तावेज साथ लेकर मतदान केंद्र जाकर मतदान कर सकते हैं। मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की झिझक या भ्रम से बचना चाहिए।
https://ift.tt/WQxEBK2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply