PM मोदी-राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया को भेजा पत्र:पिता के निधन पर जताया शोक, नेता प्रतिपक्ष बोले- पिता का खोना सबसे बड़ा दुख

पहलवान बजरंग पुनिया के पिता बलवान सिंह पुनिया के निधन पर देशभर से संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्र लिखकर बजरंग और उनके परिवार को सांत्वना दी। बजरंग ने इन पत्रों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए भावुक पोस्ट भी लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति होता है। श्री बलवान सिंह अपने परिवार के लिए प्रेरणास्रोत थे और उनके संस्कार आगे भी मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर दुख की इस घड़ी में बजरंग और उनके परिवार को हिम्मत और धैर्य प्रदान करें। राहुल गांधी का पत्र और आत्मीय शब्द
वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बजरंग पुनिया को पत्र भेज संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि बलवान सिंह पुनिया एक विलक्षण इंसान थे, जिनका सहयोग ही बजरंग की सबसे बड़ी ताकत था। राहुल गांधी ने कहा कि पिता का खोना जीवन का सबसे बड़ा दुख है, लेकिन उनकी दी गई सीख और आशीर्वाद हमेशा साथ रहते हैं। बजरंग पुनिया ने किया भावुक पोस्ट
बजरंग पुनिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट जारी कर कहा, “मेरे पिताजी श्री बलवान सिंह पुनिया जी का जाना मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। इस कठिन समय में माननीय राहुल गांधी जी द्वारा भेजा गया संवेदना पत्र हमारे लिए हिम्मत और संबल का कारण बना।” बजरंग ने आगे लिखा कि राहुल गांधी के आत्मीय शब्दों और सहयोग ने उन्हें और उनके परिवार को गहरी सांत्वना दी है। उन्होंने इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। सोनीपत में भी शोक
सोनीपत जिले के रहने वाले बजरंग पुनिया के पिता बलवान सिंह के निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरा खेल जगत शोक में डूबा हुआ है। गांव और खेल जगत के लोगों ने बलवान सिंह को एक प्रेरणादायी पिता और सच्चे मार्गदर्शक के रूप में याद किया।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर