बक्सर जिले में प्रस्तावित धनसोइ बाईपास ग्रीन फील्ड परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। यह कार्यक्रम राजपुर प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जनसुनवाई भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 की कंडिका 5 के तहत की गई, जिसमें परियोजना के सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA) से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। SIA रिपोर्ट पर सुनाई गई आपत्तियाँ और सुझाव एल.एन. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज, पटना द्वारा तैयार SIA प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श किया गया। परियोजना से प्रभावित किसानों, भू-स्वामियों और स्थानीय निवासियों की आपत्तियाँ, सुझाव और मांगों को विस्तार से सुना गया। धनसोइ, सिसौंधा और जलालपुर मौजा के कई किसानों ने बाईपास निर्माण का स्वागत किया, वहीं कुछ ग्रामीणों ने अपनी अलग चिंताएँ भी रखीं। अधिकांश ग्रामीणों का कहना था कि बाईपास बनने से क्षेत्र में आवाजाही और विकास के नए अवसर पैदा होंगे। ग्रामीणों की राय रिपोर्ट में शामिल की जाएगी संस्थान की टीम ने सभी बिंदुओं को विधिवत दर्ज किया और कहा कि इन्हें अंतिम रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार और राजस्व कर्मचारी भवानी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को परियोजना का स्वरूप, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया, मुआवजा निर्धारण के प्रावधान और पुनर्वास नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी मुद्दों पर होगा गंभीरता से विचार: अधिकारी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से परखा जाएगा और इन्हें जिला स्तर पर भेजी जाने वाली अंतिम रिपोर्ट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार, असिस्टेंट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय झा और एल.एन. मिश्रा इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट प्रोफेसर अशोक कुमार भी मौजूद थे। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार धनसोइ पंचायत के मुखिया तुलसी प्रसाद, ग्रामीण अरविंद सिंह कुशवाहा सहित कई लोगों ने जनसुनवाई में भाग लेकर अपनी राय रखी। कार्यक्रम सम्मान, संवाद और पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
https://ift.tt/MTvahXm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply