मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के विर्जापुर गांव में देर रात एक बंद मकान से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। यह घटना तब हुई, जब मकान मालिक का परिवार एक शादी समारोह में व्यस्त था। चोरों ने घर के पीछे से प्रवेश किया और मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखी अलमारियों को तोड़कर सोने और चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए। चोरी हुए सामान में दो सोने की अंगूठियां, तीन जेंट्स के लर, दो बच्चों के लर, एक सोने का हार, दो हाथ की चूड़ियां, दो मंगलसूत्र, तीन लेडीज की अंगूठियां, दो जोड़ी कान के झुमके, तीन चांदी की कांदोनी, चार जोड़ी छागल, 250 ग्राम चांदी के सिक्के और लगभग डेढ़ लाख रुपए नकद शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की पहचान के प्रयास शुरू किए। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर चिंता व्यक्त की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/ckrK0Cx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply