प्रयागराज में अधिवक्ता विजयकांत पांडेय पर हुई फायरिंग से जुड़े मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। यह फुटेज पूरे घटनाक्रम की तस्वीर दिखा रहा है। वीडियो में बताया जा रहा है कि पहले दोनों पक्षों के बीच दुकान के सामने किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते यह बहस गुत्थमगुत्था में बदल गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पहले दुकान, फिर बाहर हुई मारपीट
हंगामे के बीच एक छोटी बच्ची भी दिखाई देती है, जो फायरिंग के आरोपी ओमशिव पांडेय की बेटी बताई जा रही है। मारपीट के दौरान बच्ची धक्का लगने से गिरती दिखती पड़ती है। इसके बाद पूरा विवाद दुकान के बाहर सड़क तक खिंच जाता है और आखिर में एक पक्ष की ओर से फायरिंग की जाती है। वीडियो में गोली चलने के बाद लोगों को भागते हुए भी देखा जा सकता है। मामला क्या है?
फायरिंग बुधवार शाम की है। घायल हुए अधिवक्ता विजयकांत पांडेय के बेटे युगांक पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता 4 दिसंबर की शाम लगभग 6–7 बजे संतोष स्वीट हाउस, तेलियरगंज पर मिठाई लेने गए थे। दुकान से बाहर निकलते ही उनकी कार को ओमशिव पांडेय, उसके पिता रामसागर पांडेय, मां सरस्वती देवी और उनके साथ आए एक अज्ञात व्यक्ति ने जबरदस्ती रोक लिया। युगांक का आरोप है कि उनके पिता के कार से बाहर आते ही ओमशिव ने जान लेने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। कई गोलियां लगने से विजयकांत वहीं गिर पड़े। भीड़ इकट्ठा होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। युगांक का दावा है कि उसने यह पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। पुलिस की कार्रवाई… शिवकुटी थाना प्रभारी रुकुमपाल सिंह के अनुसार—
https://ift.tt/OMtjQvd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply