उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जल्द जारी करने की तैयारी है। वहीं UPPCS 2025 के मेंस फॉर्म भरने की प्रक्रिया और परीक्षा की संभावित तिथियां भी जल्द ही घोषित की जाएगी। इन तिथियों से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। 2024 मेंस परिणाम जल्द सूत्रों के अनुसार UPPCS 2024 मुख्य परीक्षा का परिणाम फरवरी 2026 में जारी होने की संभावना है। परिणाम घोषित होते ही आयोग इंटरव्यू (साक्षात्कार) की प्रक्रिया शुरू कर देगा। मुख्य परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी। जो प्रयागराज और लखनऊ के 34 केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी। यह परीक्षा पहले कई बार स्थगित हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को हुई थी। 2025 फॉर्म और परीक्षा की तिथियां UPPCS 2025 परीक्षा चक्र में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन (Detailed Application Form – DAF) दिसंबर महीने में जारी हो सकते हैं। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार यह मुख्य परीक्षा 20 मार्च 2026 के बाद आयोजित होने की संभावना है।
https://ift.tt/sfrKwXR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply