बलिया के टीडी कॉलेज परिसर स्थित राजेंद्र प्रसाद सभागार में शुक्रवार को शहीद छात्रनेता स्व. चंद्रभानु पांडेय की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर जिले भर से छात्र नेता, राजनेता, अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता जुटे। सभी ने उन्हें नमन करते हुए छात्र नेताओं में संघर्ष के मुद्दे की कमी पर चिंता व्यक्त की। श्रीमुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सांसद सनातन पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने जनगीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी, वहीं मशहूर कलाकार जाकिर हुसैन ने अपनी कविताओं से स्व. चंद्रभानु पाण्डेय को याद किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शहीद छात्रनेता चंद्रभानु पाण्डेय की स्मृति में टीडी कॉलेज परिसर या जिले में किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर उनकी मूर्ति स्थापित करने की आवश्यकता जताई। सांसद सनातन पाण्डेय ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए घोषणा की कि वे चंद्रभानु पाण्डेय की मूर्ति लगाने के लिए अपने एक महीने का वेतन देंगे। उन्होंने सभा के दौरान ही एक लाख रुपये का चेक भी हस्ताक्षरित कर प्रदान किया। सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि जिले के विद्यार्थी नेताओं में संघर्ष का माद्दा कम हो रहा है, और छात्रों को चंद्रभानु की शहादत से सीख लेनी चाहिए। टीडी कॉलेज चौराहे से चित्तू पाण्डेय चौराहे तक के मार्ग का नाम चंद्रभानु पाण्डेय के नाम पर करने के लिए नगरपालिका परिषद बलिया का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के प्रतिनिधि सभासद अमित दुबे को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला ने छात्रों के हित में चंद्रभानु पाण्डेय के आदर्शों पर चलने की बात कही, जबकि छितेश्वर मिश्र ने युवाओं से संघर्ष की राह पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य दयालानन्द राय, अखिलेश राय, अवनीश चंद्र पाण्डेय, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, उमाशंकर पाठक, गोपाल सिंह, संतोष चौबे, रामबचन चौधरी, वेद प्रकाश पाण्डेय, अरविंद राय, अजय सिंह, दुर्गेश चन्द्र पाण्डेय, रामविचार यादव, बिजेंद्र राय, मृत्युंजय राय, दिनेश प्रताप सिंह, संतोष दीक्षित, जलालुद्दीनजे डी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने आभार व्यक्त किया और संचालन करुणानिधि तिवारी ने किया।
https://ift.tt/dNv2GJO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply