संभल। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह शुक्रवार को ऐंचौड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम में आयोजित सात दिवसीय श्रीकल्कि कथा के पांचवें दिन पहुंचे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा आयोजित इस कथा में पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुनिया में पहली बार कल्कि कथा का आयोजन हो रहा है, जो सभी संतों एवं आचार्य प्रमोद कृष्णम् के प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति के उत्थान का बड़ा आयोजन बताया। पुरानी सरकारों पर निशाना, संस्कृति संरक्षण पर जोर मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने सनातन संस्कृति को दबाने और खत्म करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर का 500 साल तक रुका रहना इसका उदाहरण है।उन्होंने कहा, “मोदी-योगी सरकार में संस्कृति के पुनर्जागरण और षड्यंत्रों के अंत का कार्य हो रहा है। घुसपैठ और बाबरी मुद्दे पर भी बोले मुख्यमंत्री योगी के घुसपैठियों को बाहर निकालने संबंधी बयान का समर्थन करते हुए मंत्री ने कहा कि हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाए जा चुके हैं और घुसपैठियों को चिन्हित कर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।उन्होंने कहा, “भारत सिर्फ भारतीयों के लिए है, घुसपैठियों के लिए नहीं।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाबरी मस्जिद संबंधी बयान का भी उन्होंने समर्थन किया और कहा कि वह तथ्यपूर्ण और प्रामाणिक होगा। कई पदाधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, सनी चौधरी, सौरभ गुप्ता मुखिया, जयप्रकाश गुप्ता, मुकुल रस्तोगी, विपिन गुप्ता, राजू यादव, अखिलेश अग्रवाल, कल्लू राय, संजय सांख्यधर, हरिओम शर्मा और जयप्रकाश प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/19fkNOu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply