लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को नालंदा के नूरसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे पटना पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से चंडासी के सरदार पटेल स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां नालंदा जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों से महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। राहुल गांधी के साथ मंच पर कृष्णा अल्लावरू, भपेश बघेल, अखिलेश सिंह मौजूद रहेंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सह मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि राहुल गांधी की जनसभा है। यहां महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार सरकार में भारी अनियमितता है। सरकार पलायन नहीं रोक सकी है। किसान, गरीब, मजदूर सभी त्रस्त हैं। युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती है। बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है। बिहार में बदलाव की जरूरत है। राहुल गांधी इन प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट नालंदा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, हिलसा विधानसभा से राजद प्रत्याशी शक्ति यादव, हरनौत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण बिन्द, इस्लामपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी राकेश रोशन, राजगीर विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी विश्वनाथ चौधरी, अस्थावां विधानसभा से राजद प्रत्याशी रवि रंजन कुमार उर्फ छोटू मुखिया और बिहारशरीफ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान और सीपीआई से प्रत्याशी शिवकुमार उर्फ सरदार जी मैदान में हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर, दरभंगा में जनसभा को किया संबोधित एक दिन पहले यानी बुधवार को राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ दो जनसभाओं को संबोधित किया। राहुल और तेजस्वी मुजफ्फरपुर और दरभंगा में महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की। इस दौरान राहुल गांधी ने दरभंगा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, ‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। 50 बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोला है। मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया है। ट्रंप अलग-अलग देशों में जाकर उनका अपमान कर रहा है। कहता है मैंने मोदी को झुका दिया। उनके मुंह से एक आवाज नहीं निकली। ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता। ट्रंप हमारी सेना के बारे में बोल रहा है। हमारी वायुसेना के बारे में बोल रहा है। मोदी जी चुप हैं। इंदिरा गांधी ने अमेरिका को चुप करा दिया था। ट्रंप कहता है मैंने मोदी को फोन लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर रोको और फिर ऑपरेशन रुक गया। मैं मोदी जी को चैलेंज करता हूं बिहार आकर कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहा है।’ मुजफ्फरपुर में भी मोदी और नीतीश पर निशाना साधा इससे पहले राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में सभा की। अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने PM मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि, ‘आपका मूड कैसा है। मैं हिन्दुस्तान के जिस भी प्रदेश में जाता हूं। वहां मुझे बिहार के युवा मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। आपने दिल्ली बनाई। आपने बेंगलुरु की सड़कें बनाईं। आपने गुजरात में काम किया। खून पसीना बहाया। दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हो।’
https://ift.tt/WsYIJEk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply