मुजफ्फरपुर के लंगत सिंह महाविद्यालय में एबीवीपी के छात्र धरना दे रहे हैं। इनका आरोप है कि शैक्षणिक अव्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक लापरवाही है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार मुजफ्फरपुर महानगर इकाई ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर आरोप लगाया कि कॉलेज में प्रयोगशालाओं की स्थिति खराब है, कक्षाओं में नियमित पढ़ाई नहीं हो रही, पुस्तकालय में पुस्तकों का अभाव है और छात्रावास सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सालों से उपेक्षित पड़ी हैं। समस्या समाधान में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या समाधान में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। धरना स्थल पर मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ता सुशांत सिंह ने कहा-“जब तक एलएस कॉलेज की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ”शिवहर से आंदोलन में शामिल हुए युवा नेता रौशन कुमार उर्फ तिवारी बाबा ने चेतावनी देते हुए कहा कि “यदि प्रशासन अब भी चुप रहा, तो कल से आंदोलन भूख-हड़ताल के रूप में शुरू होगा। हमारी मांगें पूरी नहीं होने तक यह संघर्ष रुकेगा नहीं। विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन ”धरना में शामिल छात्रों ने कहा कि वे जल्द ही मांगों का एक विस्तृत ज्ञापन जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेंगे। छात्रों के मुख्य मांगों में कक्षाओं की नियमितता, प्रयोगशालाओं को दुरुस्त करना, छात्रावास की सुविधा, पुस्तकालय अद्यतन करना और प्रशासनिक पारदर्शिता शामिल हैं। धरना स्थल पर नवनीत ठाकुर, रोशन राज, इशांत सिंह, आशुतोष सम्राट, निखिल राज, बाबा सहित अनेक एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि छात्रों के अधिकार और बेहतर शिक्षा व्यवस्था की लड़ाई है। छात्रों ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय स्तर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो आंदोलन को जिले भर में विस्तार देने की तैयारी की जा रही है।
https://ift.tt/bolu0S5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply