बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA के सीनियर नेता प्रचार में जुट गए हैं। आज यानी गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कई चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। के शीर्ष नेता बिहार पहुंचकर जनसभा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता विभिन्न जिलों में रैली करेंगे। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अवसाद में चले गए हैं। इसलिए उनकी भाषा में गिरावट आ गई है। राहुल ने छठी मइया का अपमान किया है, जिसको बिहार की जनता सहन नहीं करेगी। मांझी बोले- राहुल को बोलने का हक नहीं केंद्रीय मंत्री और HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वोट के लिए वो क्या बोल सकते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि देने में उनकी सरकार की नानी मर गई थी। जब ये सरकार आई तब उन्हें भारत रत्न दिया गया। राहुल गांधी को बोलने का कोई हक नहीं है। दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का रोड शो पटना के दानापुर में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रोड शो की। इस दौरान महिलाएं भगवा रंग के पकड़ों में ढोल-नगाड़ों पर डांस की। समर्थक ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। दानापुर में रोड शो करने के बाद पटना साहिब में महिलाओं से मुलाकात की और बीजेपी प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील की।
https://ift.tt/OUiluQD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply