जमुई में शुक्रवार दोपहर रजिस्ट्री कचहरी से के.के.एम. कॉलेज जाने वाली सड़क पर दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे पटना रेफर किया गया है। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों बाइकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत केसरी ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं सूचना मिलते ही पुलिस और तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक अपाची थी जिस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था और उस पर तीन युवक सवार थे। दूसरी ओर से स्प्लेंडर बाइक पर एक युवक आ रहा था। अपाचे पर सवार युवक अत्यधिक तेज रफ्तार में थे हादसे के समय किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। श्रीकांत केसरी ने बताया कि अपाचे पर सवार युवक अत्यधिक तेज रफ्तार में थे, जिसके कारण दुर्घटना की गंभीरता बढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, अपाचे पर सवार तीनों युवक BSC की परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे। उनकी पहचान खैरा प्रखंड के दबाली गांव निवासी सुमित कुमार, शुभम सिंह और संजीव कुमार के रूप में हुई है। वहीं, स्प्लेंडर बाइक चलाने वाले युवक की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के तेतरिया गांव निवासी कपिल साह के रूप में हुई है, जो एक पानी प्लांट में कार्यरत हैं। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने संजीव कुमार की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के खतरों को उजागर करती है।
https://ift.tt/7WmVgYJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply