झांसी में पति की मौत के 2 महीने बाद पत्नी ने सुसाइड कर लिया। दोनों की शादी 7 महीने पहले हुई थी। पति की हार्ट अटैक से मौत के बाद वह काफी परेशान रहती थी। शुक्रवार सुबह वह नहाने के लिए अपने कमरे में गई और साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। करीब 2 घंटे तक बाहर नहीं आने पर परिजन ने उसे आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो महिला को फंदे से लटका पाया। तुरंत फंदा काटकर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घर वालों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी का है। महिला का नाम ललिता उर्फ राधिका (23) था। राधिका के चचिया ससुर देवेंद्र यादव ने बताया- मरने से पहले बहू ने एक पेज का नोट लिखा। बहू पति की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसलिए उसने जान दे दी। अब पढ़िए महिला ने सुसाइड नोट में क्या लिखा? राधिका ने सुसाइड नोट में लिखा-सबको मेरा प्रणाम, चरणस्पर्श मैंने बहुत कोशिश की खुद को Strong बनाने की पर मैं नहीं कर पा रही थी। हर दिन खुद को विश्वास दिलाना पड़ता है कि वो नहीं है मेरे पास और न ही आएंगे लौटकर। मेरे पास कोई Option नहीं कि मैं खुद को जीने के लिए Motivate करूं। भईया आप लोगों ने World का Best Partner ढूंढा था मेरे लिए, पर मेरी ही किस्मत इतनी बुरी थी कि मेरी सारी खुशियां छीन ले गई। दोनों दीदी से Request है कि रक्षाबंधन के दिन मेरे भाईयों को राखी जरूर बांध दिया करना। सबको Sorry. दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे
राधिका उर्फ ललिता (23) कानपुर जोन की रहने वाली थी। उसकी शादी 13 अप्रैल 2025 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी निवासी विशाल यादव से हुई थी। विशाल बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था। विशाल और राधिका एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे। 2 महीने पहले विशाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया। परिजन अस्पताल ले गए, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद पत्नी राधिका गम में डूब गई। वो ठीक से खाना भी नहीं खाती थी। हर समय पति को याद करते हुए रोती रहती थी। नहाने के लिए गई और लगा ली फांसी
राधिका के चचिया ससुर देवेंद्र यादव ने बताया- शुक्रवार सुबह राधिका घरवालों के साथ ही थी। करीब 7 बजे वह नहाने के लिए ऊपर वाले कमरे में चली गई, जहां बाथरूम अटैच है। लगभग 2 घंटे तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजन उसे बुलाने गए। दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो शक हुआ और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो वह पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर लटकी हुई थी। तुरंत उसे नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुर और देवर रेलवे में करते हैं नौकरी पहले विशाल और अब राधिका की मौत के बाद घर में गहरा मातम छाया है। दो भाइयों में विशाल बड़ा था, जबकि छोटा भाई युवराज रेलवे में नौकरी करता है। उनकी एक बहन भी है। विशाल के पिता राजेंद्र यादव रेलवे में टेक्नीशियन फ़र्स्ट के पद पर कार्यरत हैं। राधिका के मायके वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। वे झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया- पति की मौत के बाद राधिका उर्फ ललिता सदमे में थी। आज सुबह उसने फांसी लगा ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। ——— ये भी पढ़ें- आजम के बेटे को फिर 7 साल की सजा:फर्जी जन्मतिथि पर पासपोर्ट बनवाया; चुनाव लड़ने के लिए गलती पर गलती करते रहे सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सजा हुई है। रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में शुक्रवार को अब्दुल्ला को दोषी करार दिया। एक घंटे बाद उनको सजा सुनाई। 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। रामपुर जेल में बंद अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/cqUPy5z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply