उन्नाव के पूरन नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक घर में भीषण आग लग गई। बिजली के तारों में स्पाइसिंग के दौरान उठी चिंगारी से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा शहर के माँ हँस वाहिनी स्कूल के पास काजल गौतम पत्नी अनिकेत कुमार के घर में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में बिजली की मरम्मत चल रही थी, तभी तारों की स्पाइसिंग के दौरान अचानक चिंगारी निकली। चिंगारी ने तुरंत आसपास रखे घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया और आग तेजी से फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में घर का लगभग सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इसमें खाने-पीने का सामान, सोना-चांदी के जेवर, महिलाओं और बच्चों के कपड़े, सोफा सेट, बेड, अलमारी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे। परिवार के सदस्यों को अपनी जान बचाकर बाहर भागना पड़ा। स्थानीय लोगों ने शुरुआती तौर पर बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर राहत कार्य में सहयोग किया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी नाराजगी है। उनका आरोप है कि यह दुर्घटना बिजली विभाग की लापरवाही और गलत तरीके से की गई स्पाइसिंग के कारण हुई है। लोगों ने दोषी लाइनमैन और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/aMwACxJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply