शामली में एक युवक को घर से बुलाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। घटना शुक्रवार को तिमरशाह मोहल्ले में हुई, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी वकील उर्फ कल्लू शुक्रवार को अपने घर पर था। आरोप है कि इस दौरान कुछ परिचित लड़के उसे घर से बुलाकर तिमरशाह मोहल्ले ले गए। वहां युवकों ने वकील की लाठी-डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित के मुताबिक, हमलावरों में गुलशननगर निवासी शावेज, तिमरशाह निवासी वारिस और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। मौके पर जमा भीड़ ने पीड़ित को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ शामली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराकर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/kWjxMSD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply