बांदा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। पंडित जेएन डिग्री कॉलेज मैदान में हुए इस कार्यक्रम में कुल 246 जोड़ों ने सात फेरे लिए, जबकि 9 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और डीएम जे. रीभा ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गायत्री शक्तिपीठ की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराए। इस समारोह में प्रत्येक जोड़े को विवाह के लिए 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता और घरेलू उपयोग के सामान भेंट किए गए। मंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में 9 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। डीएम जे. रीभा ने इस पहल को महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मंत्री रामकेश निषाद ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकारें ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर चलते हुए सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जोर दिया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता साबित हो रही है। इस समारोह में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, बांदा डीएम जे. रीभा और उपजिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र सहित कई अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/AT8Up4E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply