खगड़िया जिले में गोगरी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय बोरना में शुक्रवार को बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 32 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें से छह बच्चों—मोहम्मद अल्तमश, सायरा खातून, अमन कुमार, रोशनी परवीन, जूली परवीन और मोहम्मद आवान—को प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्ताक अंसारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। पढ़ाई के साथ खेल जरूरी: प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्ताक अंसारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद का आयोजन बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में खेल भावना, आत्मविश्वास, शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं। समय प्रबंधन और अनुशासन की भी मिलती है सीख अंसारी ने यह भी कहा कि खेलकूद के आयोजन से बच्चे समय प्रबंधन और अनुशासन जैसी महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखते हैं, जो उनके भविष्य में उपयोगी साबित होते हैं। शिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक मनोज कुमार, मोहम्मद असगर अली, मोहम्मद शाहबाज अंसारी, राणा प्रताप सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
https://ift.tt/NgDL5JI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply