गोपालगंज सिविल कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोरी पांच मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई और रेलिंग पर खड़े होकर कूदने का प्रयास करने लगी। मौके पर मौजूद एक युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए उसकी जान बचाई। किशोरी कोर्ट परिसर आई और छत पर पहुंच गई प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो किशोरी अचानक कोर्ट परिसर में आई और सीधे कोर्ट भवन की पांचवीं मंजिल की छत पर पहुंच गई। उसने छत की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान, एक साहसी युवक ने बिना समय गंवाए, खतरे को भांपते हुए ऊपर जाकर सही मौका देख किशोरी को सुरक्षित पकड़ लिया। युवक की इस बहादुरी के कारण किशोरी की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस किशोरी से कर रही पूछताछ किशोरी को सुरक्षित नीचे उतारे जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और युवक की सराहना की। घटना के बाद किशोरी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने किन कारणों से यह भयावह कदम उठाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने किशोरी को अपने साथ लेकर चली गई। और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि किशोरी अपनी निजी समस्याओं को लेकर परेशान थी। घटना के समय कोर्ट परिसर में सनसनी यह घटना कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर मौजूद वकीलों, मुवक्किलों और अन्य कर्मचारियों के लिए एक चौंकाने वाला मंजर था। किशोरी को खतरनाक ढंग से छत के किनारे खड़ा देखकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे और उसकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
https://ift.tt/3za8smV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply