कन्नौज में एक युवती के लापता होने के 15 दिन बाद भी पुलिस उसे तलाश नहीं कर पाई है। युवती के परिजनों ने एक मुस्लिम युवक पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया है। उनका यह भी आरोप है कि दिल्ली से युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत की है। यह घटना सदर कोतवाली के पाल चौराहा चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाले एक किसान की 19 वर्षीय बेटी 19 दिसंबर की रात लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जांच में पता चला कि युवती मोबाइल पर किसी से बात करती थी। उस मोबाइल नंबर की पड़ताल करने पर वह शरीफापुर गांव के जीशान नामक युवक का निकला, जिसके परिजन भी घर से कहीं चले गए हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। हालांकि, घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत मुस्लिम युवक उनकी बेटी को भगा ले गया है। घर में रखे करीब 4 लाख रुपये के जेवर और नकदी भी गायब हैं। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप दुबे की अगुवाई में संगठन के सदस्यों ने एसपी विनोद कुमार से मुलाकात की। युवती के पिता ने एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि युवक की लोकेशन दिल्ली में मिलने पर वे पुलिस टीम के साथ दिल्ली गए थे। दिल्ली से आरोपी को पकड़कर पुलिस टीम कन्नौज लाई, लेकिन यहां लाने के बाद उसे छोड़ दिया गया। युवती के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली जाने का पूरा खर्च पुलिस ने उनसे ही वहन करवाया। अब आरोपी द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है। परिजनों ने पुलिस की सुस्त कार्यशैली को लेकर भी शिकायत की। एसपी विनोद कुमार ने मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/oi7bvyP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply