हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के लखनऊ चुंगी पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब मंडी चौकी इंचार्ज बासु कुमार सिंह को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। चौकी इंचार्ज मौके पर जाम खुलवाने में व्यस्त थे, तभी बिलग्राम रोड की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक मुड़कर उन्हें टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि चौकी इंचार्ज सड़क के बीच यातायात व्यवस्थित कर रहे थे। इसी दौरान, ट्रक बिना नियंत्रित हुए उनकी ओर बढ़ा और उन्हें टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। CCTV फुटेज से यह भी सामने आया कि ट्रक चालक ने न तो हॉर्न बजाया और न ही अपनी रफ्तार कम की। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल ट्रक को रोक लिया और चालक के खिलाफ 20 हजार रुपये का चालान किया। पुलिस ने चालक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। यह ट्रक लखनऊ की दिशा में जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चौकी इंचार्ज अब खतरे से बाहर हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं। CCTV फुटेज सामने आने के बाद, पुलिस प्रशासन ने लापरवाह ट्रक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
https://ift.tt/j8fuVDA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply