Labubu Dolls के लिए महिला ने बेच दी आत्मा, खून से सिग्नेचर कर भेजा एग्रीमेंट
रूस में आत्मा बेचने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. खुद को मार्केटिंग विशेषज्ञ बताने वाले एक शख्स ने मजाक-मजाक में सोशल मीडिया पर आत्मा बेचने का विज्ञापन दिया था. कुछ दिनों बाद सचमुच में उसे एक महिला अपनी आत्मा बेचने को तैयार हो गई.वो भी सिर्फ Labubu Dolls के लिए. जानतें हैं क्या है ये पूरा मामला?
Source: आज तक
Leave a Reply