उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर ट्रक घुस गया। इस भीषण टक्कर में कंटेनर ट्रक के चालक सहित चार लोग केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तान नगर स्थित कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। बताया गया कि एक ट्रक का टायर फटने के कारण वह रात से हाइवे पर खड़ा था। फतेहपुर से प्रयागराज की ओर जा रहा एक कंटेनर ट्रक पीछे से उसी खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर ट्रक का चालक अतुल पुत्र किशोरी (निवासी बिजौली, थाना बजेवर) सहित चार लोग केबिन में बुरी तरह फंस गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने खुद ही बचाव कार्य शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने केबिन में फंसे चालक सहित सभी चार लोगों को बाहर निकाला। इनमें से तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक कंटेनर ट्रक लेकर बकेवर से बनारस जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
https://ift.tt/Mgn0cIE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply