औरैया। विकास खंड कार्यालय औरैया के सामने शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली (FRS) के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे तक चले इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हुए। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा लागू की गई यह नई व्यवस्था जनहित और प्रशासनिक सुगमता के प्रतिकूल है, जिससे फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यकुशलता प्रभावित हो रही है।संगठन के संरक्षक राजू शुक्ला ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों का अधिकांश समय गांवों में दौरा, सर्वेक्षण, निरीक्षण और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में व्यतीत होता है। ऐसे में रोजाना ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता उनके कार्य-रूटीन में गंभीर बाधा बन गई है। उन्होंने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की समस्या के कारण समय पर उपस्थिति दर्ज कराना संभव नहीं हो पाता, जिससे कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू होने से फील्ड स्टाफ पर तकनीकी निर्भरता और दबाव बढ़ा है। इसका असर विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और पंचायत स्तरीय विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन पर पड़ रहा है। ग्राम विकास अधिकारी पहले से ही इन कार्यों के निरीक्षण और रिपोर्टिंग में व्यस्त रहते हैं, और प्रतिदिन ऑनलाइन हाजिरी की बाध्यता उनके समय प्रबंधन को प्रभावित कर रही है।प्रदर्शन के बाद, एक प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को तत्काल वापस लिया जाए और फील्ड कर्मचारियों की कार्यप्रणाली के अनुरूप कोई नई, व्यावहारिक एवं सरल व्यवस्था लागू की जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।धरने में बड़ी संख्या में ग्राम विकास एवं पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे अपनी मांगों के समाधान होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।
https://ift.tt/Ipxo4tG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply