कासगंज में नहर से युवक का शव बरामद:माता-पिता से विवाद के बाद लगाई थी छलांग, दो दिन से हो रही थी तलाश
कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के झावर पुल से बुधवार को एक युवक ने नहर में छलांग लगादी थी। और युवक का शव भगवंत पुर पुल हजारा नहर से एक बरामद किया गया है। युवक ने घर में मा-पिता से विवाद के बाद नहर में छलांग लगा दी थी। शुक्रवार को गोताखोरों ने शव को नहर से निकाला। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान थाना ढोलना क्षेत्र के गांव घिनौना निवासी 20 वर्षीय फईम पुत्र जाकिर के रूप में हुई है। फईम ने बुधवार को अपने माता-पिता से कहासुनी के बाद घर छोड़ दिया था। उसने परिजनों से कहा था कि वह काम पर जा रहा है और उससे संपर्क न करें। इसके बाद फईम ने गांव झावर के पास पुल से हजारा नहर में छलांग लगा दी। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण शुरुआती तलाश में उसका पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार को गोताखोरों ने फईम के शव को घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर भगवंतपुर पुल के पास से बरामद किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक फईम के पिता मजदूरी करते हैं। फईम दो भाइयों में से एक था। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply