लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट का प्रदर्श:इको गेर्डेन में किया महा पंचायत, 35 सूत्री मांग पूरी न होने पर सीएम आवास घेरने की चेतावनी
लखनऊ में शुक्रवार को इको गार्डन धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) ने महापंचायत का आयोजन किया। पश्चिमी यूपी से बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने, किसानों की कर्जमाफी समेत 35 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार आवाज उठाई। किसानों को नजरअंदाज करने का आरोप इस महापंचायत में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जनपदों से आए किसानों में अध्यक्ष संजीव तोमर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार पर किसानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लंबे समय से हम अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है । सरकार किसानों की समस्याओं पर सकारात्मक पहल नहीं की तो हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। सीएम आवास घेरने की चेतावनी संजीव तोमर ने किसानों की मांग रखते हुए कहा कि हमारे मुख्य मांग है कि गन्ना का भुगतान हो और रेट 500 रुपये प्रति कुंटल दिया जाए । बाढ़ में जहां-जहां किसानों का नुकसान हुआ है सरकार उसकी भरपाई करे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर में एम्स अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पश्चिम से हाई कोर्ट की बेंच लगभग 800 किलोमीटर दूर है इसलिए पश्चिम क्षेत्र में भी हाईकोर्ट की बेंच होनी चाहिए। किसानों को बिजली में सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए। एडीसीपी के माध्यम से सीएम योगी को पत्र भेज दिया है अगर मांग पूरी नहीं हुई तो जल्दी ही सीएम आवास कूच करेंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply