सुल्तानपुर में गुरुवार को एक बरात में डांस को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के पौधनरामपुर गांव में हुई, जहां जय सिंहपुर क्षेत्र के बरौंसा गांव से बरात आई थी। पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे द्वार पूजा के दौरान डांस चल रहा था। इसी दौरान घरातियों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में पौधनरामपुर गांव निवासी अनीश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और घायल अनीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां चिकित्सक सुधीर बरनवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल, अंबेडकरनगर रेफर कर दिया। हालांकि, अनीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अखंडनगर के थाना इंचार्ज संत कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है और तहरीर तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मां बोली- बेटे को आया था कॉल मृतक अनीश की मां ने बताया कि उनका बेटा रात करीब 10 बजे मोबाइल देख रहा था, तभी किसी ने उसे कॉल करके बुलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बुलाने वाला व्यक्ति उनके बेटे को ले गया और उसकी हत्या कर दी। मां ने बताया कि मोबाइल न मिलने के कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि किसने फोन किया था।
https://ift.tt/LU4algW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply