फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण माहौल है। आरोप है कि लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से यह विवाद बढ़ रहा है। पीड़ित होमगार्ड की बाउंड्री वॉल गिरा दी गई है और उसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की धमकियां मिल रही हैं। यह घटना सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह और अफोई पुलिस चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश पाठक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर की गई। पीड़ित होमगार्ड पप्पू सिंह पुत्र राम आसरे ने बताया कि खागा तहसील के ऐरायाँ विकासखंड अंतर्गत चकबंदी राजस्व गांव मोहम्मदपुरगौती के लाला का पुरवा की गाटा संख्या 6398 में उनके पूर्वजों को 1965 में लगभग पांच बिस्वा जमीन का पट्टा आवंटित हुआ था। इस पर एक पुरानी कोठरी, कुआं और बाउंड्री वॉल बनी थी, जिसे उन्होंने नया बनवाया था। पीड़ित के अनुसार, उनकी गाटा संख्या में ही कुछ ग्राम समाज की भूमि पर कमलेश, रमेश, उमेश और संजय के मकान बने हुए हैं। गुरुवार की रात पड़ोस में रहने वाले इन लोगों ने उनकी बाउंड्री वॉल गिरा दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। होमगार्ड पप्पू सिंह ने, जो हथगाम थाने में तैनात हैं, पुलिस विभाग में होने के बावजूद न्याय की गुहार लगाई है। अफोई पुलिस चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश पाठक ने बताया कि मामला सही है और होमगार्ड के पास अपनी भूमि के कागजात हैं। उपजिलाधिकारी सहित सक्षम अधिकारियों ने कई बार जमीन की नाप कर मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया है, लेकिन लेखपाल कभी पुलिस की मांग नहीं करते और अकेले ही मामले में कार्रवाई करते हैं, जिसकी कोई जानकारी नहीं मिलती। चकबंदी लेखपाल विजय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। सक्षम अधिकारी द्वारा जमीन की नाप और जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नाप करने के बाद मामले का निस्तारण कराया जाएगा।
https://ift.tt/p4iwXQm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply