कौशांबी के मंझनपुर स्थित लगन गेस्ट हाउस में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान किचन में आग लग गई। आग बुझाने और गैस सिलेंडर हटाने के प्रयास में दूल्हे पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मंझनपुर निवासी किशन मोदनवाल के यहां शादी थी, जिसमें मिर्जापुर निवासी आकाश गुप्ता (किशन के मामा के लड़के) शामिल होने आए थे। आग लगने पर आकाश ने किचन में लपटें देखीं और तुरंत बुझाने पहुंचे। किचन में दो गैस सिलेंडर रखे होने की जानकारी मिलने पर आकाश ने आग को सिलेंडर तक पहुंचने से रोकने के लिए उन्हें बाहर निकालने का जोखिम उठाया। इसी दौरान वह तेज लपटों की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों और रिश्तेदारों ने आकाश को तत्काल मंझनपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर जलन की चोटें आई हैं। चिकित्सक उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गेस्ट हाउस प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
https://ift.tt/yhpn4fj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply