शेखपुरा की बरबीघा थाना पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी शंकर सिंह उर्फ साका को गिरफ्तार किया है। उसे बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेर पर गांव से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी शेर पर गांव निवासी स्वर्गीय राजनंदन सिंह का बेटा बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व बरबीघा थाना में पदस्थापित पुलिस सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय सिविल कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी किया था। साल 2012 में शेखपुरा जेल में बंद था पुलिस सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने आगे बताया कि आरोपी शंकर सिंह उर्फ साका साल 2012 में शेखपुरा जेल में बंद था। जेल के अंदर कैदियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी घटना के संबंध में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस को उसकी तलाश थी। मारपीट तथा शराब से संबंधित आधा दर्जन अन्य मामले भी पहले से दर्ज पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बरबीघा और मिशन थाना में मारपीट तथा शराब से संबंधित आधा दर्जन अन्य मामले भी पूर्व से दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी शंकर सिंह उर्फ साका को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/wokDVJb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply