प्रयागराज में एक सगाई समारोह के दौरान जीजा ने अपनी साली की मांग में सिंदूर भर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। लड़की के पिता की शिकायत पर सराय ममरेज थाने में आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी दामाद को गुरुवार की शाम जेल भेज दिया है। पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम को हुई। पीड़ित की छोटी बेटी की सगाई के दौरान गोदभराई की रस्म चल रही थी। इसी समय उनकी बड़ी बेटी के पति संदीप गुप्ता, जो जंघई बाजार के निवासी हैं, पंडाल में आ गए। उन्होंने रिश्तेदारों और वर पक्ष के सामने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। इस अप्रत्याशित घटना से परिवार, रिश्तेदार और वर पक्ष के लोग स्तब्ध रह गए। वर पक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शादी की सभी रस्में रोक दीं और विवाह से इनकार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि दामाद की इस हरकत को गांव और समाज के कई लोगों ने देखा, जिससे उन्हें सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ा। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी संदीप गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान निशा के कमरे में घुसने का भी प्रयास किया। जब उसे रोका गया, तो उसने गाली-गलौज की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि संदीप गुप्ता सत्ताधारी दल से जुड़ा एक स्थानीय नेता है। आरोप है कि वह पहले भी अपनी बड़ी बेटी (पीड़ित की बड़ी बेटी) को धमकाता रहा है। थाना प्रभारी के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/q6K5Hvn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply