अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में लापता 32 वर्षीय युवक विपिन पांडेय का शव शुक्रवार सुबह गांव के पास एक कुएं से बरामद किया गया। वह बुधवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विपिन पांडेय बुधवार शाम करीब पांच बजे अपने घर पूरे सूर्यबली तिवारी का पुरवा मजरे पूरब गांव से निकला था। परिवारजनों के अनुसार, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। पिता कपिल देव पांडेय ने चौकी शाहगढ़ में उसकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। गुमशुदगी की सूचना के बाद से परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। दो दिन की खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे ग्रामीणों को गांव के पास स्थित एक कुएं में शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान लापता विपिन पांडेय के रूप में हुई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मुंशीगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। विपिन की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। उसकी मां गीता, पिता कपिल देव पांडेय, बहनें नीतू, लवली और रीतू तथा पत्नी गुंजन का रो-रोकर बुरा हाल है। विपिन के दो छोटे बच्चे, छह वर्षीय विराट और चार वर्षीय विधि हैं।
https://ift.tt/cAJ1pnj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply