अमेठी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण करने वाले कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर ई-पास मशीनें जमा कर दी हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में कोटेदार गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। कोटेदारों का कहना है कि मौजूदा 90 रुपये प्रति कुंतल कमीशन में काम चलाना मुश्किल हो गया है। कोटेदार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि अन्य कई राज्यों में कोटेदारों को अधिक कमीशन या निश्चित मानदेय मिलता है, जबकि उत्तर प्रदेश में वर्षों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। संघ ने चेतावनी दी है कि कमीशन में संशोधन किए बिना राशन वितरण फिर से शुरू नहीं किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष सुभाष तिवारी ने बताया कि प्रदेश स्तर से मिले निर्देशों के बाद सभी कोटेदारों ने मशीनें जमा की हैं। संगठन कई बार यह मांग उठा चुका है, लेकिन समाधान न निकलने के कारण यह कदम उठाना पड़ा है। जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत ने बताया कि कोटेदारों की मांग शासन तक भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है, क्योंकि ई-पास मशीनें जमा होने से वितरण व्यवस्था प्रभावित होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव का परीक्षण कर नियमों के आधार पर उचित निर्णय के लिए कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान मौजूद सभी कोटेदारों ने एक स्वर में कमीशन बढ़ाने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आता है, तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।
https://ift.tt/vLJGAHu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply