रायबरेली के लालगंज कस्बे में एक नमकीन गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह घटना लालगंज कस्बा के गंदीगली विकास नगर मोहल्ले में सुरेंद्र सैनी के नमकीन गोदाम में सुबह लगभग 9:30 बजे हुई। गोदाम से आग की लपटें उठती देख मोहल्लेवासियों ने तत्काल फायर स्टेशन और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने अपने घरेलू सबमर्सिबल पंपों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर लालगंज कस्बा इंचार्ज नितिन मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को भी सूचित किया गया, लेकिन दमकल की गाड़ी संकरी गली के कारण गोदाम तक नहीं पहुंच पाई। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से गोदाम में रखी नमकीन, भटकी, भगोना, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में जितेंद्र सैनी का हाथ झुलस गया, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदोरिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि आग से सुरेंद्र सैनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
https://ift.tt/cG85jur
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply