‘अजेय’ में दिखा सीएम योगी आदित्यनाथ का संघर्ष:हर उम्र के दर्शकों ने सराहा, युवाओं ने समाज के लिए प्रेरणादायक बताया

लखनऊ में फिल्म ‘अजेय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ रिलीज हुई। फिल्म में सीएम योगी आदित्यनाथ के त्याग, बलिदान, व्यक्तित्व और जीवन संघर्ष को पर्दे पर देखना को मिला। बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड बनाया है। उनके जीवन पर बनी फिल्म ने हर वर्ग को प्रभावित किया। लूलू मॉल स्थित PVR सिनेमा में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। फिल्म को लेकर युवा काफी जोश से भरे नजर आए।फिल्म देख कर निकले युवाओं ने जमकर तारीफ की। फिल्म को 10 में से 9 नम्बर दिए। देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए फिल्म देखने वाले दर्शकों ने जो कहा… दर्शक बोले- प्रेरणादायक है फिल्म रिलीज के पहले दिन बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस फिल्म को देखा। दर्शकों ने इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म में राजनीति और धर्म का अद्भुत संगम दिखाया गया है। राम मंदिर के निर्माण के संघर्ष को भी दर्शाया गया है। धार्मिक नगरी अयोध्या, गोरखपुर, ऋषिकेश और मऊ की कहानियों को विशेष रूप से दिखाया गया है। फिल्म देखकर निकले ऋषभ सिंह ने कहा कि फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रेरणा देने वाली कहानी है। जो बताती है कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी एक व्यक्ति अपने संकल्प और समर्पण से बड़ा बदलाव ला सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संघर्ष दिल की गहराइयों को छू लेने वाला है। फिल्म में उनके फैसले लेने के कड़े साहस को दिखाया गया है। एक बच्चा कितने कम उम्र में देश और समाज के बारे में सोचता है, यह हम सबको बेहद आकर्षित करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि योगी आदित्यनाथ अपना घर परिवार छोड़कर गुरु की तलाश में गोरखपुर आते हैं। यहां से उन्हें एक नया उद्देश्य और संकल्प मिल जाता है। फिल्म युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। सीएम योगी की रील और रियल लाइफ में काफी फर्क दिखा फिल्म देखकर निकले अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि परिवार और सांसारिक जीवन को छोड़कर जो काम सीएम योगी ने किया वह बेहद सराहनीय है। सीएम योगी की रील और रियल लाइफ में काफी फर्क दिखा। हम लोग हमेशा यह सोचते थे कि वो मंदिर में रहते थे, मगर मंदिर से सीएम तक कैसे पहुंचे यह बेहद चुनौती पूर्ण था। कॉलेज के दिनों में वह राजनीतिक रूप से कितना सक्रिय थे और किस प्रकार देश और समाज के लिए सोचते थे, यह आज उनके काम में झलक रहा है। हम चाहेंगे कि युवा बढ़-चढ़कर इस फिल्म को देखें।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर