खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र में बीती देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मुश्कीपुर कब्रिस्तान के मोड़ के पास एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान फतेहपुर गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी 35 वर्षीय मिथुन कुमार, पिता ओमप्रकाश पंडित के रूप में हुई है। मिथुन अपने एक साथी के साथ शादी समारोह से भोज खाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमॉर्टम को भेजा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को देर रात गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। आज सुबह अस्पताल में मिथुन कुमार की मौत हो गई। वहीं, दूसरे घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना के एसआई सिंटू कुमार और तारकेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। गोगरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/oO5YbaI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply