समस्तीपुर में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई है। ससुराल में शव मिला है। मृतक प्रमोद भगत(25) मुजफ्फरपुर जिले के लदौरा गांव का रहने वाला था। परिजनों ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ वार्ड नंबर-45 की है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे भाई उमेश भगत ने बताया कि 6 साल पहले रमेश भगत की बेटी से प्रमोद की शादी हुई थी। दो बच्चा भी है, पत्नी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी। मेरे भाई वहां आना-जाना था। 30 नवंबर को भी वह अपने ससुराल आया गया था। 3 दिसंबर को वह वापस चला गया था, लेकिन दूसरे दिन फिर वहीं पहुंच गया। गुरुवार देर रात मौत की सूचना मिली। जिसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। ससुर रमेश भगत के घर में शव चौकी पर रखा था। वहां उनके घर से कोई भी मौजूद नहीं था। पत्नी और बच्चे भी नहीं थे। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि प्रमोद का शव पहले सरसों के खेत में पड़ा हुआ था। जहां से ससुराल वाले उठाकर घर के कमरे में रख दिया और फरार हो गए। भाई की हत्या के बाद ही वो लोग भागे हैं। पति-पत्नी के बीच अच्छा संबंध नहीं था। हमेशा विवाद होता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज वहीं, इस संबंध में एएसपी संजय पांडे ने बताया कि संदिग्ध हालत में युवक की मौत का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके। अभी परिवार के लोगों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना स्तर पर जांच की जा रही है।
https://ift.tt/opGbq09
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply