आगरा में यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी:सोसाइटी सचिव और ट्रक ड्राइवर पर DM ने कराई FIR

आगरा में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में यूरिया, डीएपी व अन्य उर्वरकों के पारदर्शिता पूर्ण वितरण न करने पर सोसाइटी सचिव तथा ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गई है। फतेहपुर सीकरी सहकारी समिति के सचिव व ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने पारदर्शी वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी निगरानी व मॉनिटरिंग को एसीएम, तथा अन्य मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है। सोसाइटियों पर उर्वरकों की समाप्ति से पूर्व ही मांग पत्र प्रेषित करने, मांग पत्र न भेजने वाली सहकारी समितियों को चिह्नित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक खादों की उपलब्धता है, और कृषकों को पात्रता नुसार खाद वितरण कराया जाएगा। ओवर रेटिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी सहकारी समितियों पर पर्याप्त उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करने, समय से संबंधित द्वारा सोसाइटी खोलने व वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्शी वितरण प्रणाली सुनिश्चित किए जाने हेतु औचक निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर