बांका के धोरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत हो गई। घटना हिरंबी और कदमा गांव के बीच हुई। मृतक की पहचान रिफायतपुर गांव निवासी सुनील राय(25) के रूप में हुई है। सुनील अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत धोरैया थाना पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। परिजन के पहुंचने पर हुई पहचान एम्बुलेंस द्वारा सुनील को धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में परिवार के पहुंचने पर उसकी पहचान सुनील राय के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि सुनील राय महेंद्र साह की थ्रेसर मशीन में काम करता था और काम खत्म कर घर लौट रहा था। करीब पांच वर्ष पहले उसकी शादी मीरा देवी से हुई थी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां मंदो देवी और पत्नी मीरा देवी गहरे सदमे में हैं। परिवार का एकमात्र सहारा था सुनील परिवार के अनुसार, सुनील ही उनका एकमात्र सहारा था। घटना की सूचना मिलते ही धोरैया थाना के एसआई संजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पास खड़ी बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने पुष्टि की कि बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की खोज की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/PZnTIWS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply